DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह, साईकिल रैली के माध्यम से दिया बालिका सशक्तिकरण का संदेश

धौलपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बालिका साइकिल रैली निकाली गई। रैली को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने भार्गव वाटिका से हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। जिला कलक्टर अग्रवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि रैली निकालने का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देना है।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर व उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने भी रैली को संबोधित करते हुए सड़क पर साईकिल चलाते समय सड़क नियमों की पालना व पर्यावरण संरक्षण व महिला सुरक्षा व सबलीकरण की बात कही।

रैली सुबह 7 बजे रानी पैलेस भार्गव वाटिका से शुरू होकर गुलाब बाग, जगदीश तिराहा, मेडिकल कॉलेज रोड से होते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयो की कक्षा 9 और 11 की बालिकाएं, आयोजक महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी ,कर्मचरियों ने भाग लिया साथ ही इनर व्हील क्लब सहयोगी संस्था के रूप में सह आयोजक रही। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला,डीडीआइसीडीएस भूपेश गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी चेतराम मीना,सीडीपीओ राजाखेड़ा अविनेश कुमार,सीडीपीओ बाड़ी अर्पित श्रीवास्तव,नरेश जैन,इनर व्हील क्लब से आकांक्षा भार्गव,डॉ. साहिलत्रिवेदी,मांगीलाल आर्य,नरेंद्र मीना,गोविंद शर्मा, भगवान सिंह रणजीत दिवाकर, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *