बृज विश्वविद्यालय की बढ़ी फीस को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला धौलपुर के द्वारा बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्र को मिलकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर निजी विश्वविद्यालय प्रांत संयोजक अभिनव सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गत माह में शैक्षणिक एवं अन्य शुल्क में 10% की वृद्धि और एलुमिनियम एसोसिएशन व केंद्रीय पुस्तकालय विश्वविद्यालय, विकास शुल्क स्टूडेंट वेलफेयर और प्री-रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2200रूपये की राशि अतिरिक्त भार छात्रों के ऊपर डाल दिया। जो कि एक सामान्य छात्र के लिए वहन कर पाना संभव नहीं है। वही विश्वविद्यालय में BOI की रिपोर्ट में कुल विश्वविद्यालय में 10% की वृद्धि का निर्णय लिया गया था। जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों की समस्या समाधान हेतु विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र हित को देखते हुए धौलपुर के छात्रों को बृज विश्वविद्यालय 120 किमी दूर ना जाना पड़े वहीं छात्रों की मार्कशीट, माईग्रेशन, फॉर्म करेक्शन जैसी समस्या का समाधान धौलपुर में ही हो ।लेकिन उप केंद्र में इस प्रकार की किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। छात्रों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय भरतपुर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ज्ञापन में यह भी बताया कि यह फीस वृद्धि छात्रों के ऊपर एक अतिरिक्त बोझ है जिसे विद्यार्थी परिषद नहीं सहन करेगी। 5 दिवस के अंदर इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान ज्ञापन में जयपुर प्रांत के प्रांत संयोजक निजी विश्वविद्यालय अभिनव सिंह, जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह, विष्णु भारद्वाज, प्रदीप कुशवाह, अंकित सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply