DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

सरकारी बस स्टैंड खुलवाने व बसों के आवागमन में संख्या बढ़वाने के लिए सौपा ज्ञापन

Memorandum submitted for opening government bus stand and increasing the number of buses

सरकारी बस स्टैंड खुलवाने व बसों के आवागमन में संख्या बढ़वाने के लिए सौपा ज्ञापन

बसेड़ी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बसेड़ी के द्वारा बसेड़ी में स्थायी बस स्टैंड खुलवाने व बसों के आवागमन में बसों की संख्या बढ़वाने के लिए उपखंड कार्यालय बसेड़ी में मुख्य प्रबंधक रोडवेज के नाम ज्ञापन सौपा गया।
जिला संयोजक नितिन कुशवाहा ने बताया कि बसेड़ी मे स्थायी सरकारी बस स्टेण्ड नही होने के कारण चालक,परिचालक एवं यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है। शीतल जल पिने की व्यवस्था नही है इसलिए सरकारी बस स्टैंड खोला जाए।और बसेड़ी से धौलपुर के लिए बसों का आवागमन में बसों की संख्या बढ़ाई जाए ।बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को धौलपुर आने में काफी परेशानी होती है। जिसके कारण रोजाना ऑफिस कर्मचारी,व्यवसायी, छात्र-छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो परिषद आंदोलन पर उतारू होगी जिसकी जिम्मेदारी स्वय प्रशासन की होगी। इस अवसर पर नाहरसिंह मथुरिया, अजय गौड़, रामरूप गुर्जर,हरेंद्र कुशवाह,
दीपक कुशवाह,लोकेंद्र,अनूप शर्मा,राजेश आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *