DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

आंगनबाड़ी सेंटरों पर आने वाले पोषाहार की जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आंगनबाड़ी सेंटरों पर आने वाले पोषाहार की जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आंगनबाड़ी सेंटरों पर आने वाले पोषाहार की जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

धौलपुर।अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कसाना ने बताया धौलपुर में आंगनवाड़ी सेंटरों पर आने वाले पोषाहार की कई संगठनों एवं कई जनप्रतिनिधियों द्वारा एसओजी से जांच करवाने की मांग की जा चुकी है। हाल में ही अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा पर जिले के लाभार्थियों द्वारा शिकायत आ रही है कि जो पोषाहार आंगनवाड़ी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री तथा बच्चों के लिए आ रहा है, उसकी गुणवत्ता की जांच कराई जावे । उस पोषाहार को कोई लेने तक नहीं आता है सेंटरों पर भरा पड़ा रहता है । कसाना ने कहा परियोजना बाड़ी में तो ठेकेदार तथा एनजीओ द्वारा 2 माह की जगह 1 माह का ही पोषाहार देने की शिकायत आ रही है। पूर्व में भी कई संगठनों द्वारा उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जा चुका है। इस सभी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने को लेकर अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कसाना ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है जिसमें पोषाहार की गुणवत्ता की जांच कराई जावे। अगर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के बैनर तले सैकड़ों लोगों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *