DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

शिक्षाकर्मियों के पदनाम, पारिश्रमिक संशोधन आदेश हेतुडीईओ धौलपुर को दिया ज्ञापन

शिक्षाकर्मियों के पदनाम, पारिश्रमिक संशोधन आदेश हेतुडीईओ धौलपुर को दिया ज्ञापन

धौलपुर।राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश संघठन महामंत्री चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग के पत्र क्रमांक प.(3) वित्त नियम/दिनांक 2/3/2023 एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग आदेश क्रमांक प.19(1) प्रारंभिक शिक्षा/राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड/जयपुर दिनांक 13/1/2023 व श्रीमान अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर पत्र क्रमांक शिक/फा/2(51)2022/23/1137 दिनांक 23/5/2023 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत शिक्षाकर्मियों के निर्धारित पदनाम एवं पारिश्रमिक राशि में संशोधन हेतु आदेश करवाने प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय धौलपुर में राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश संघठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी के नेतृत्व में सहायक शिक्षक कनिष्ठ शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति ने ज्ञापन दिया और बताया कि हम लोगों को 4 माह से मानदेय नहीं मिला है।धौलपुर जिले के सहायक शिक्षक / कनिष्ठ शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति जिला धौलपुर के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया, आदेश निकालो और मानदेय का भुगतान अतिशीघ्र करवाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें और मांग रखी की शिक्षाकर्मी पैरा टीचरों का मानदेय अतिशीघ्र दिलवाए जाये ,शिक्षाकर्मी पदनाम और संशोधित मानदेय आदेश अतिशीघ्र करवाएं। इस अवसर पर रामवरन कपासिया, नौशाद खान सहित शिक्षा कर्मी उपस्थित थे