DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में जिले में दिए ज्ञापन

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में जिले में दिए ज्ञापन

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में जिले में दिए ज्ञापन

धौलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेशानुसार एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के निर्देशन पर जिला एवं उपखंड स्तर एवं मंडल स्तर पर बिजली की बढ़ी हुई दरें अघोषित बिजली कटौती एवं पेयजल की समस्या के विरोध में धौलपुर के सभी 19 मंडलों में उपखंड अधिकारियों को भाजपा के कार्यकर्ता एवं आम जनता के माध्यम से ज्ञापन दिए गए । ज्ञापन में गहलोत सरकार ने 2022- 23 में बजट में 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी परंतु 90 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद में भी घोषणा आज दिनांक तक लागू नहीं हुई हैl कांग्रेस 3 साल से फ्यूल सरचार्ज के नाम से एक करोड़ 39 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से हर माह 45 पैसे प्रति यूनिट की फ्यूल चार्ज राशि वसूल कर रही है, प्रति व्यक्ति से अब तक ₹3700 रुपए गहलोत सरकार वसूल चुकी है सर चार्ज के नाम पर, जिसे अब मई के महीने में बढ़ाकर 52 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है l गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद से 15 बार से अधिक बिजली की दरों में फ्यूल चार्ज के नाम पर घरेलू उपभोक्ताओं से राशि वसूल रही है lमुफ्त बिजली का वादा कर 4 साल में फ्यूल सरचार्ज 6 गुना ज्यादा बढ़ा दिया पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में 2018 में बिजली की प्रति यूनिट ₹5 रुपए 55 पैसे हुआ करती थी जो अब बढ़कर ₹11 रुपए 90 पैसे कर दी गई है इसका खामियाजा गहलोत सरकार को अपनी सरकार की बलि देकर भुगतना पड़ेगा गहलोत सरकार राजस्थान की भोली-भाली जनता को लूट रही हैlज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस की सरकार को हटाने, झूठे वादे करने, नलों में पानी समय पर नहीं आने,अघोषित बिजली कटौती को बंद करने, किसानों को दिन में बिजली दिए जाने की मांग करती है, ऐसा नहीं किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की जनता के साथ सड़कों से विधानसभा तक आंदोलन की राह पड़ेगी, गहलोत सरकार ने जनता से वादाखिलाफी की है और इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की होगी।इसी क्रम में धौलपुर विधानसभा में शहर मंडल, कोठी मंडल, सरानीखेड़ा मंडल, जाटोली मंडल एवं टेहरी मंडल के माध्यम से एसडीम साहब को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशंभर दयाल शर्मा के साथ, हरीनिवास प्रधान, मुस्ताक कुरैशी, विशाल सिंघल, सत्येंद्र पाराशर,विजय त्यागी, प्रदीप सिसोदिया, मुकेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला, हेम सिंह बघेला, अशोक पचौरी, जगत यादव,राधाचरण , नरेश सेन , देवेश
यादव, मोती लाल जादौन, छोटेलाल परमार, रविंद्र गर्ग, केशव सक्सेना,रितेश सक्सेना, समीर खान , इमरान कुरेशी, राकेश प्रजापत, गौरव गोयल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *