मेगा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर आयोजित
धौलपुर।इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा आठ दिवसीय मेगा व्यवसायिक प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर (फर्स्ट एड ट्रेनिग) का समापन शनिवार को भार्गव वाटिका धौलपुर में उप निदेशक आयुर्वेद डॉ बी डी शर्मा के मुख्य अतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि मानव जीवन बहुत अमूल्य है, आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए फर्स्ट एड ट्रेनिग जरूरी है ,संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया।फर्स्ट एड की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे घरों में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके ।
समारोह में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल भार्गव ने कहा कि युवाओं को इसकी जानकारी होना आवश्यक है ,उन्हे फर्स्ट एड ट्रेनिग की आवश्यकता पर जोर दिया। सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा मेगा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है जिसमें जिले के 120 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया,साथ ही शारीरिक फिटनेस के लिए युवाओं द्वारा जिम जाने का प्रचलन बढ़ रहा है अभ्यास करते समय आए दिन युवा आकस्मिक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं, रेडक्रास द्वारा जिम संस्थानों के लिए निशुल्क फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम शीघ्र आयोजित किए जाएंगे जिससे जनहानि को रोका जा सके। संस्था द्वारा औद्योगिक इकाइयों,विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. प्रज्ञादिप वर्मा, डॉ. विनोद गर्ग , डॉ. गुरुप्रीत, डॉ अनिल झा, डॉ .रामनिवास,डॉ.दिनेश शर्मा ने प्रशिक्षण दिया।आठ दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अस्थाई प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply