धौलपुरl रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी यात्रा को श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा समिति के माध्यम से निकालने पर सहमति बनी समिति में सभी समाजों के नागरिकों को दायित्व दिए गए। जिसमे सर्वसम्मति से
राघवेंद्र जादौन पूर्व चेयरमैन को शोभायात्रा सयोंजक और सह संयोजक गम्भीर परमार ,वीरेंद्र त्यागी, अनुराग मुदगल को बनाया गया तथा प्रमोद सिंघल और राहुल राना को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में यात्रा के पोस्टर का विमोचन कर रूट और प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की गईं ।शोभायात्रा के संयोजक राघवेंद्र जादौन ने सभी सनातन प्रेमियों से अपील की यह शोभायात्रा हिन्दू के गौरव और एकता का प्रतीक हैं जिसमें हिन्दू समाज के सभी बंधुओ को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। सभी शोभायात्रा में शामिल होकर सफल बनायें ।इस दौरान विमल भार्गव , विशम्भर शर्मा ,राहुल राना, प्रणव मुखजी, भरत भारती रामप्रसाद बघेला, राजा कुशवाह महेश, शिशुपाल सिंह , हितेंद्र त्यागी हरिसिंह गुर्जर ,लोकेंद्र पांडे श्रीनिवास शर्मा , मनोज सोनी राम शर्मा, चन्द्रप्रताप धाकरे, दीपक पचौरी, शुभम श्रीवास्तव विशाल मथुरिया, शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply