ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक की तैयारी पर बैठक आयोजित
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि 17 अगस्त से शुरू होने वाले ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय निर्देशों के अनुसार बिन्दुवार पालना सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक की प्रगति समीक्षा पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि 17 अगस्त से शुरु होने वाले ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन की रणनीति तैयार कर बिन्दुवार पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में खेल सामग्री के क्रय, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति आदि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेल मैदान पर छाया, पानी, मेडिकल किट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी,जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द शर्मा सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहेे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply