मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बसईकारे में हुई बैठक
राजाखेड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के अंर्तगत चल रहे मतदाता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रमों के संबंध में
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसईकारे में
बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भरत मीना पीईईओ द्वारा की गई ।जिसमें पंचायत क्षेत्र के समस्त बीएलओ, संस्था प्रधान, ग्रामपंचायत सचिव, सरपंच, पटवारी, एएनएम, राशन डीलर, कार्यरत सभी राजकीय कर्मचारी गण यथा अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका एवम् स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ विकलांग, वृद्धजन व युवा मतदाताओं ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में नव मतदाता, एवं अन्य सभी मतदाताओं के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाने के लक्ष्य को ध्यान रखते हुए मतदान देने हेतु जिसमें स्वीप गतिविधियों के उपयोग के माध्यम से उन्हें जागरूकता करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर परओमप्रकाश झा, परमेंद्र बाथम, बीएलओ रामवीर सिंह, अशोक मीना, शिशुपाल सिंह, रमेश चंद कैलाश प्रजापति दिनेश वर्मा, विशंभर सिंह ,देवेंद्र अध्यापक , मनोज, विजयसिंह, रामअवतार सिंह, संतोष, उमेश कुमार, लाखन सिंह अध्यापक, गिरीश कुमार, उर्मिला, अभय उपाध्याय उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply