DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने दी टाइगर को श्रद्धांजलि

धौलपुर । टाइगर मार्शल आर्ट संस्था के खिलाड़ियों ने कोच माता प्रसाद शर्मा टाइगर को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सीगोकाई कराटे डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जैनुअल हक ने कहा कि माता प्रसाद सच्चे माइनों में एक टाइगर थे, उनके द्वारा राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर बेटियों को जो आत्मरक्षा के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई उसका अनुसरण आज पूरा प्रदेश कर रहा है और आने वाले समय में पूरा देश करेगा।टाइगर मार्शल आर्ट के सभी खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास करेंगे और इस क्लब को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे सच्चे अर्थों में यही उनके द्वारा गुरु को दी गई श्रद्धांजलि मानी जाएगी।इस अवसर पर उपाध्यक्ष उज्जवल राय चौधरी ने कहा कि माता प्रसाद शर्मा एक जिंदादिल इंसान थे जो कि धौलपुर के हर खिलाड़ी में बसते थे।आज धौलपुर के खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना मुश्किल है।इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए गंभीर सिंह परमार ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में उनके द्वारा सैकड़ों खिलाड़ी तैयार किए गए और हजारों बेटियों को उन्होंने आत्मरक्षा के गुर सिखाए और उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी की निश्चित रूप से आज पूरा जिला उनके ना होने पर उनकी कमी महसूस कर रहा है।श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरिमोहन शर्मा, अनिल मिश्रा ,अजय बघेल राकेश बघेल नरेंद्र शर्मा, राजेश संजीव झा, रश्मि राय, देवी सिंह लोधा कमलेश परमार, संदीप जैन, जगमोहन बघेला, विकास बघेला, दुष्यंत मुद्गल, विशाल गोगना, गोपाल अवस्थी, सुभाष भारद्वाज, हरीश गोयल, अशोक परमार सहित टाइगर मार्शल आर्ट संस्था के सभी खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *