राजस्थान मिशन 2023 के तहत मैराथन दौड व कार्यशाला का आयोजन
धौलपुर।राजस्थान मिशन 2030 के तहत जिला कलेक्ट्रेट से जगदीश तिराहा से उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया। उपभोक्ताओं में जागरूकता हेतु आयोजित इस दौड़ में लगभग 60 लोगो द्वारा भाग लिया गया। दौड़ का शुभारम्भ धौलपुर उपखण्ड अधिकारी मनीष कुमार जाटव द्वारा किया गया। इसके बाद नगर परिषद ऑडिटोरियम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राजस्थान मिशन 2030 हेतु गहन परामर्शशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रसद विभाग के सभी कार्मिकों सहित, उनके अनेक हितधारकों यथा लॉयंस क्लब के ऋषम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रजापति, पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव जयंत मोदी तथा अन्य उपभोक्ता एवं लाभार्थियों द्वारा भाग लिया गया। परामर्शशाला का संचालन श्री धनेश जैन द्वारा किया गया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply