धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 ट्रक से 89 पशु मुक्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस ने 6 ट्रकों को जब्त किया, जिनमें 89 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। यह पशु उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी, प्रमेंद्र रावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से आगरा की ओर पशु तस्करी की जा रही है। इसके बाद एएसआई गिरवर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शिव गणेश और ओमप्रकाश बघेल की टीम ने चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की। वहीं, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रकों की जांच की और पाया कि सभी ट्रकों में 89 पशु अव्यवस्थित तरीके से भरे गए थे।
गिरफ्तार तस्करों में अमजद उर्फ छोटू (24) निवासी मुरैना, इरफान (27) निवासी हाथरस, बल्लू खान (35) निवासी सैंपऊ, सलमान (20) निवासी पुराना शहर, फाजिल कुरैशी (25) निवासी पुराना शहर और शकील (33) निवासी आगरा शामिल हैं। ये सभी पशुओं को अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।
पुलिस ने कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा है और भविष्य में ऐसे अपराधों पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है।
धौलपुर पुलिस का प्रयास जारी रहेगा, जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
Connect with us for real-time news updates:
Instagram: @dlpnewstv
Facebook: DLP NewsTV
Twitter (X): @dlpnewstv
YouTube: DLP NewsTV
WhatsApp Group: Join here


Leave a Reply