DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नन्हें दिव्यांग देवदूत अंग उपकरण प्राप्त कर हुए खुश

नन्हें दिव्यांग देवदूत अंग उपकरण प्राप्त कर हुए खुश

नन्हें दिव्यांग देवदूत अंग उपकरण प्राप्त कर हुए खुश

धौलपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं ऐल्मिको के सहयोग से जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु अंग उपकरण वितरण केम्प का आयोजन 6 सितंबर को महाराजा उदयभान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्फेन्ट धौलपुर में आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम मुकेश कुमार गर्ग सेवानिवृत अतिरिक्त जिला परियोजन समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर के मुख्य आतिथ्य, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र षर्मा के विशिष्ट आतिथ्य एवं एलमिको के पदारें चार सदस्यीय दल के विषिष्ट आगन्तुक अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार गर्ग सेवानिवृत अतिरिक्त जिला परियोजन समन्वयक समग्र षिक्षा धौलपुर ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ सामान्य मानव की तरह ही व्यवहार किया जावें एवं इनकी अधिक से अधिक देखभाल करने के निर्देश प्रदान किये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राधवेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य महाराजा उदयभान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्फेन्ट धौलपुर ने बताया कि दिव्यांगता भगवान की देन है इसे अभिशाप ना समझा जाये यह भगवान का दिया हुआ वरदान है।विशाल गुप्ता सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों को उपकरण प्राप्त होने पर बधाई देते हुए राज्य सरकार की दिव्यांगों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने पर जोर दिया तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।राजेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी समावेशी शिक्षा समग्र शिक्षा धौलपुर ने बताया कि सत्रा 2021-22 में चयनित जिले के राजकीय विद्यालयों के 80 विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के विद्यार्थियों की केटेगरी के अनुसार अंग उपकरण प्रदान कियें गये है।जिसका उपयोग विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में कर सकेगा एवं अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *