DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया रक्तदान शिविर का वर्चुअल उद्घाटन

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया रक्तदान शिविर का वर्चुअल उद्घाटन

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया रक्तदान शिविर का वर्चुअल उद्घाटन


धौलपुर। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर मानव सेवा सप्ताह के तहत सामान्य चिकित्सालय धौलपुर में त्यागी समाज धौलपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।इस दौरान विजय त्यागी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वकल्याण की भावना से प्रेरित होकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है किसी दूसरे की रगों में लहू बनकर बहना सबसे बड़ी मानवता हैं। शिविर के उद्घाटन में अतिथि पीएमओ समरवीर सिंह ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य अनवरत जारी रहने चाहिए।रक्तदान करने वाले रक्तदाता के दिल की सेहत में भी सुधार आने के साथ-साथ दिल की बीमारियों एवं स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से खून में आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है,जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस दौरान रोतन सिंह त्यागी पूर्व जिला अध्यक्ष , नत्थी लाल त्यागी, डॉक्टर शिवराज ,राजकुमार , श्री भगवान , नितेश त्यागी, भोगी राम त्यागी, गजेंद्र त्यागी, अशोक कुमार, दीपक कुमार त्यागी, राजू , वीरेन्द्र त्यागी, हरिओम ,पवन कुमार ,रामनिवास त्यागी, राजेंद्र त्यागी, शिवदत्त त्यागी,प्रदीप त्यागी, मन्नू त्यागी, दाऊदयाल त्यागी सहित बड़ी संख्या में युवा शमिल रहे।

केक काटकर दी बधाई –

रक्तदान शिविर में केक काटकर नेता प्रतिपक्ष राठोड़ को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया, जय वीर पोसवाल, प्रशांत सिंह परमार, मुकेश सक्सेना , नंदकिशोर शुक्ला , रविंद्र सिंह आदि अतिथियों द्वारा रक्तदाता युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में मौजूद अतिथियों और रक्तदाता साथियों को आयोजन कमेटी द्वारा आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *