राजस्थान युवा महोत्सव की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 21 जुलाई
धौलपुर।राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किये जा रहे राजस्थान युवा महोत्सव में पंजीयन करने की अंतिम तिथि राज्यमंत्री सीताराम लाम्बा द्वारा बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया है । राजस्थान युवा महोत्सव जिला समन्वयक पंकज तिवारी ने बताया कि राजस्थान युवा महोसत्व में ब्लॉक स्तरीय युवा महोसत्व में पंजीयन करा चुके संभागियों से अनुरोध है कि वे अपने पंजीयन की हार्ड कॉपी निकाल कर अपने-अपने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 20 जुलाई 2023 को कार्यालय समय में आवश्यक रूप से जमा करावें। उसके बाद ब्लॉक स्तर पर 22 जुलाई से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं।जिसमे जिले के 15 से 29 वर्ष के युवा culturefestival.rajasthan.gov.in बेवसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं ।जिला समन्वयक तिवारी के अनुसार अब राजस्थान की कला एवं संस्कृति को सँवारने में और विलुप्त हो रही है प्राचीन परंपराओं कलाओं को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ गायन, नृत्य ,भाषण ,समूह संवाद
,कठपुतली नृत्य, खड़ताल वादन सहित अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जिसमें 22 से 31 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर, 01 अगस्त से 10 अगस्त तक जिला स्तरीय एवं 20,21,22 अगस्त को प्रदेश स्तर पर इनका आयोजन किया जाना है उपरोक्त तीनों स्तरों पर विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम साथ साथ नगद पुरस्कारों की भी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है ।अतः 15 से 29 वर्ष तक के युवा अधिक से अधिक मात्रा में पंजीयन करवा कर राजस्थान युवा महोत्सव में हिस्सा लें।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply