DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

कोतवाली पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

कोतवाली पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

कोतवाली पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

धौलपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली ला रहे आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।

घने कोहरे में ऑपरेशन

सुबह घने कोहरे के बीच डीएसटी टीम के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल दीनदयाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ शेरगढ़ और चंबल नदी के आसपास क्षेत्र में निगरानी की। चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली आते देख, सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण अवतार और बदन सिंह पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और डीएसटी टीम के साथ मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेर लिया।

मौके से आरोपी फरार

पुलिस की घेराबंदी देख ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर उबड़-खाबड़ रास्तों की ओर भागने लगे। पीछा करने पर आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया, जिनमें से दो बीहड़ों में फंसी हुई थीं। इन ट्रॉली को हाइड्रा मशीन की मदद से निकाला गया।

कानूनी कार्रवाई जारी

कोतवाली थाना पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।


धौलपुर की हर ताजा खबर के लिए जुड़े रहें:

ताजा खबरें सीधे अपने फोन पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें: यहां क्लिक करें

कोतवाली पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *