कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय धौलपुर ने यूजीसी ( NAAC) से प्राप्त की B ग्रेड
धौलपुर। कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धौलपुर में युजीसी की स्वायत्त संस्था NAAC (National Assesment And Accreditation Council) द्वारा महाविद्यालय में 11 व 12 जनवरी 2024 को NAAC PEER TEAM द्वारा निरीक्षण किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. तिवारी व अध्यक्ष डॉ. आर.आर.एल. शर्मा व निदेशक डॉ.राजेश कुमार शर्मा द्वारा महाविद्यालय के बाताबरण, सभी संकाय सदस्यों का अकादमिक रिकॉर्ड, शोध कार्य खेल सुविधाएँ, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों व महाविद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों के बारे जानकारी दी। IQAC कॉर्डिनेटर डॉ० के० के० उपाध्याय ने पी०पी०टी० के माध्यम से महाविद्यालय के गत पाँच वर्षों के समस्त क्रियाविधियों को विस्तारपूर्वक समझाया व शोध एवं शिक्षण कार्यों में महाविद्यालय के उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी संकाय सदस्यों के प्रयासों को NAAC PEER TEAM के समक्ष प्रस्तुत किया। NAAC PEER TEAM द्वारा महाविद्यालय के हितधारकों से वार्ता की। NAAC निरीक्षण सदस्यों ने महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्यालय द्वारा मूल्यांकन कर कमला महाविद्यालय को श्रेष्ठ संस्थानों में सम्मिलित करते हुए B ग्रेड प्रदान किया गया है। जो कि इस महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। पूरे भरतपुर संभाग में यह महाविद्यालय गैर राजकीय महाविद्यालयों में NAAC द्वारा B ग्रेडेड प्राप्त एक मात्र महाविद्यालय है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply