DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुनवाई, मुख्य सचिव ने भी सुने धौलपुर के परिवाद,जिला प्रशासन की सराहना

धौलपुर। माह के प्रत्येक तृतीय गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई राजीव गांधी सेवा केन्द्र धौलपुर में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिले के सभी उपखण्डों से संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किये गये परिवादों का प्रशासन एवं सम्बंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान कुल 58 परिवाद प्राप्त हुए। मुख्य सचिव भी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़ी रहीं। उन्होंने 58 परिवाद प्राप्त होने पर जिला प्रशासन की सराहना की। जनसुनवाई में अधिक परिवाद प्राप्त होने को सुशासन का द्योतक माना जाता है। यह इस बात का परिचायक है कि प्रशासन की पहुॅच आम लोगों तक है एवं जनसुनवाई के आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु प्रशासन ने सफल भूमिका अदा की है। परिवादी महेश कुमार के मामले में मुख्य सचिव ने शमसान भूमि और आम रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया वहीं परिवादी धर्मेन्द्र दिनकर की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में 183 बी में प्रकरण दर्ज करा, कार्यवाही करने के निर्देश दिए।परिवादी वीर सिंह खोखर ने बताया कि झम्मन नाम के व्यक्ति ने उसकी जमीन पर कब्जा कर फर्जी पट्टा बनवाया है, मामले में संभागीय आयुक्त ने जॉच समिति बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी मौहर सिंह पुत्रा फौजू के मामले में परिवादी को निर्माण श्रमिक की जगह भौतिक सत्यापन में कम्प्यूटर ऑपरेटर बताकर राशन बंद होने का मामला बताया गया जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को मामले की जॉच करा सही भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए वहीं रसद अधिकारी को भी मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी चंदन सिंह निवासी निधारा ने मनरेगा जॉब कार्ड धारक की मृत्यु होने पर जॉब कार्ड निरस्त न होने का मामला दर्ज कराया जिस पर संभागीय आयुक्त ने जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी दिनेश ने अपने घर में कुछ व्यक्तियों द्वारा तोड़-फोड़ एवं उपद्रव किये जाने का मामला बताया गया जिस पर उन्होंने पुलिस को जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी किशन देवी के मामले में पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त न मिलने का मामला बताया गया तथा परिवादी ने कनिष्ठ सहायक रामअवतार शर्मा द्वारा उदासीनता बरतने का आक्षेप लगाया जिस पर उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव को जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही विकास अधिकारी बसेड़ी को दूसरी किस्त के भुगतान की प्रक्रिया त्वरित ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। हाउसिंग बोर्ड धौलपुर की गाड़िया लोहार समुदाय की महिलाओं ने पेयजल की किल्लत के बारे में अवगत कराया जिस पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग हरिकिशन अग्रवाल को फौरी तौर पर हैंडपंप लगवाने एवं नल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजाखेड़ा पंचायत समिति के नवल सिंह ने चारागाह एवं सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कराया गया जिस पर निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।जनसुनवाई में देखने मिली सुशासन की झलक-परिवादी कप्तान सिंह द्वारा जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त के समक्ष अपने पुत्रा-पुत्रियों को छात्रावृति न मिलने का मामला दर्ज कराया जिस पर संभागीय आयुक्त ने त्वरित हस्तक्षेप करते हुए श्रम विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। परिवादी को मौके पर ही ऑनलाईन आवेदन स्वीकृत होने का मैसेज प्राप्त हुआ जिस पर परिवादी ने अपनी संतुष्टि जाहिर की एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जयन्ती लाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 समरवीर सिंह सिकरवार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *