जिला रैंकिंग सुधार हेतु शिक्षा अधिकारी करें सामूहिक प्रयास-संयुक्त निदेशक
विभागीय फ्लैग शिप योजनाओं की क्रियान्विति पर दें विशेष ध्यान’ विद्यार्थियों को मिले इसका पूरा लाभ
धौलपुर। संयुक्त निदेशक संभाग भरतपुर द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के संदर्भ में राउमावि महाराणा धौलपुर में जिले के शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की बैठक का आयोजन किया गया। संयुक्त निदेशक बैरवा ने शिक्षाधिकारियों एवं संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण उपरांत विद्यार्थियों की विद्यालयों में उपस्थिति, पोषाहार की गुणवत्ता एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत विद्यार्थियों को दूध का वितरण,व उनके खातों में ट्रांसपोर्ट वाउचर की राशि स्थानांतरित कराना व जनाधार तथा पोर्टल पर विद्यार्थियों का ऑथेंटिकेशन करना आदि कार्यो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर विभाग में संचालित सरकारी फ्लैगशिप योजनाओं की धरातलीय स्थिति की जानकारी करें। कमी पाए जाने पर व्यवस्थायें तत्काल दुरुस्त करायें।जिला रैंकिंग पैरामीटर के अनुसार पैरामीटर वाइज संस्था प्रधानों से कार्यवाही करायें व शाला दर्पण पोर्टल मॉड्यूल पर अपेक्षित सूचनाओं की तत्काल ऑनलाइन प्रविष्टि करें।उन्होंने महात्मा गांधी विद्यालयों के संस्था प्रधानों से विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली व निर्देश प्रदान किये कि महात्मा गांधी विद्यालयों का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि इसमें ग्रामीण परिवेश के ऐसे छात्रों को जो अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनको इससे शानदार अवसर उपलब्ध होता है व आर्थिक दृष्टि से कमजोर अविभावक भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला सकते हैं। उपनिदेशक प्रेम सिंह कुंतल ने आरकेएसएमबीके एप्प से विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य कराने व अधिक से अधिक सिक्के अर्जित करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दान राशि जमा कराने पर जोर दिया तथा हर विद्यालय इसमें सहभागिता करें क्योंकि ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से अर्जित धन उसी विद्यालय के उपयोग मेंआता है ।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर कृष्णा कुमारी ने रैंकिंग पैरामीटर्स के हर बिंदु पर विस्तार से अवगत कराया तथा संयुक्त निदेशक को भरोसा दिलाया कि धौलपुर जिला आपके द्वारा दिये गए निर्देशों की अक्षरशः पालना करेगा व जिले के शैक्षणिक उन्नयन में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत विद्यार्थियों को निश्चित मात्रा में दूध का प्रार्थना सभा के तत्काल बाद किये जाने पर जोर दिया। तथा विभाग द्वारा तय मानदंडो का पूर्ण रूप से पालन किया जावे।।अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने समीक्षा बैठक धौलपुर जिले की शैक्षणिक एवं भौतिक प्रगति से अवगत कराया तथा जनाधार ,प्रमाणीकरण ,
ट्रांसपोर्ट वाउचर एवं डीबीटी से भुगतान की जानकारी संयुक्त निदेशक को दी।सतत साक्षरता अधिकारी वीरी सिंह ने कहा कि एनआईएलपी पोर्टल पर पीईईओ प्रेरक से सर्वे करा कर असाक्षर व्यक्ति जो 15 या 15 से अधिक आयु वर्ग के हैं बीटी को टैग कर ऑनलाइन फीडिंग 10 फरवरी 2023 तक आवश्यक रूप से प्रविष्टि करें। संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय ने रोस्टर पंजिका संधारण एवं ई-फाइलिंग की प्रगति की जानकारी दी।
समीक्षा बैठक में सहायक निदेशक नरेंद्र कुमार व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशाल सिंह चौधरी भरतपुर व समस्त जिले के समस्त सीबीईईओ ,
एसीबीईईओ व सहायक निदेशक जगदीश जैन एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तारभैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार भैंस चोरी के आरोपी को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजब सिंह (35) पुत्र राम अख्तियार निवासी ज्वारे का पुरा कस्बा, थाना बसई डांग, पर 10 हजार रुपए का इनाम… Read more: भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तारपशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर… Read more: पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यूजारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू… Read more: जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसाट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल निवासी बरेथा, मुरैना, अपने बेटे के साथ गमी में शामिल होकर घर लौट… Read more: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहलेजागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुरा गांव में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस दौरान खाना बना रही… Read more: जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply