DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जीवन रक्षक योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाये – जिला कलक्टर

जीवन रक्षक योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाये – जिला कलक्टर

धौलपुर।बिजली, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के सम्बंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान पर जिले की स्थिति जानी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस अभियान पर अधिक से अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस पोर्टल पर लंबित मामलों को त्वरित ढंग से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति और अधिक मुखर होकर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्राी निशुल्क जॉच योजना में जिले ने सम्पूर्ण राजस्थान में दूसरा स्थान हासिल किया है जिस पर उन्होंने चिकित्सा विभाग की सराहना की। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संख्या पर चर्चा की गई जिस पर उन्होंने सभी विभागों एवं सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से सम्बंधित प्रकरणों को त्वरित ढंग से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन चल रहीं समाज कल्याण की योजनाओं की क्रियान्विति पर चर्चा की गई। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के भौतिक सत्यापन में त्वरित ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्राी अनुप्रति कोचिंग योजना एवं सिलिकोसिस नीति 2019 में जिले की क्रियान्विति पर चर्चा की एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इन योजनाओं पर सक्रिय ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जीवन रक्षक योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाये एवं यातायात नियमों की पालना करने के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाये, ताकि अधिक से अधिक जीवन बचायें जा सकें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को शहर में पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं चिंतन शिविर के बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना का प्रभाव धरातल पर दिखे इस उद्देश्य हेतु शिक्षा विभाग संस्था प्रधानों के माध्यम से योजना की पालना सुनिश्चित करवाये। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग दिनेश अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *