जारगा भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
बसेड़ी। विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी के जारगा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मोहन शर्मा ने की। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला मंत्री ,मण्डल प्रभारी विनय परमार एवं मुख्य वक्ता धौलपुर विधानसभा सह प्रभारी विजय त्यागी रहे। विशिष्ठ अतिथि प्रदीप सिसोदिया रहें। मंडल अध्यक्ष मोहन शर्मा द्वारा मंडल कार्यसमिति का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल पुरे होने पर 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम चलेगे.जिनके बारे में विस्तार से चर्चा की, वहीं बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव में गहलोत सरकार की कमियां हैं गहलोत सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है. चाहे वो बिजली के बिलो की समस्या हो या पानी की समस्या हो ,सड़क का मुद्दा हो इनको लेकर चर्चा कर प्रस्ताव में रखा गया उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा अनुमोदन किया गया। मुख्य वक्ता विजय त्यागी ने बोलते हुए कहा कि कि जनता कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुकी है.धौलपुर जिले में भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत है इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। जिले की चारो विधान सभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर सरकार बनाने में योगदान देगा। मुख्य अतिथि विनय परमार ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल पुरा होने जा रहा है.उनके नौ साल सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में जिले भर में कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। लाभार्थी सम्मेलन, आयोजित किया जानें हैं, मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को मंडल में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का अभियान चलाया जाएगा। मण्डल महामंत्री रामलखन परमार ने आभार प्रकट किया। इस दौरान भैरोसिंह परमार, पूरन सिंह,रोहित कुमार, विजेंद्र पहाड़िया, राधेश्याम, उदयवीर सिंह, राम कुमार,धर्म सिंह गोस्वामी,दिनेश कुमार गुर्जर, राजेंद्र प्रसाद, सत्यप्रकाश,उपेंद्र जगदीश प्रसाद कोली, लोकेंद्र सिंह परमार, राजू पहलवान, रामवीर शाक्य, प्रताप सिंह ,ओमपाल परमार, सत्यपाल सिंह, सुरेश सिंह, श्याम सुंदर,बबलू कोली, राजू जोनवाल, रामू सिंह परमार,विजेंद्र पहाड़िया, बनवारीलाल,भैरव सिंह परमार, अशोक परमार मौजूद रहे।मंच संचालन महामंत्री मनोज पहाड़िया ने किया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply