शिष्या ग्लोबल स्कूल में मनाया जन्माष्टमी उत्सव,छोटे छोटे बच्चे बने राधा और कृष्ण
धौलपुर। शहर के शिष्या ग्लोबल स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान कृष्ण और राधा रानी के स्वरुप में सज-सज कर आए ।और बच्चों ने राधा रानी और भगवान कृष्ण के मनमोहक भजनो पर नृत्य किये। नन्हे बच्चों ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओ और उनकी कथाओं के बारे में विस्तृत रूप से मे विचार रखें। और माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। भगवान कृष्ण की जन्मदिन की उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों ने मावे से वना हुआ केक काटा। और सभी को वितरित किया।इस उपलक्ष्य पर सचिव अनुराग मुद्गल ने बच्चों को और समस्त धौलपुर जिले वासियों को जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी ।और अपने विचार प्रस्तुत किया। विद्यालय में अध्यापक अध्यापको ने भी अपने विचार प्रस्तुत किऐ । इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल एलिस गारा, आरती झा ,शिखा श्रीवास्तव,
निकिता शर्मा, खुशी, पूजा शर्मा ,रूबल गॉड ,सुनीता शर्मा,घनश्याम अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर निशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply