जलभराव से त्रस्त कॉलोनियों के लोग लामबंद: कलेक्टर से समाधान की गुहार
बाड़ी शहर की महाराज बाग और मानसरोवर समेत आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां बरसाती पानी और जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोगों के घरों में पानी भरने लगा है, जिससे नारकीय हालात बन गए हैं।
गुरुवार को करीब दो दर्जन लोग धौलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत में स्थानीय नागरिक चंद्रकांत सिंह ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नाले और नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। इसके चलते बरसाती पानी और घरों का गंदा पानी कॉलोनियों में जमा हो रहा है।
समस्या के कारण और असर
- कॉलोनियों में जलभराव के कारण घरों में गंदा पानी भर रहा है।
- बुजुर्ग और बच्चे फिसलकर घायल हो रहे हैं।
- दुर्गंध और गंदगी के चलते बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।
- प्रशासन और नगर पालिका की अनदेखी से लोगों का जीवन दूभर हो गया है।
स्थानीय नागरिकों ने बार-बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर लोग एकजुट होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। शिकायत पत्र में नाला और सड़क निर्माण की मांग की गई।
जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से बातचीत कर जल्द ही समाधान किया जाएगा। कॉलोनियों में नाले और सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।
DLP NewsTV से जुड़े रहें
धौलपुर की हर खबर के लिए हमसे जुड़े रहें। हमारे सोशल मीडिया चैनलों को फॉलो करें:
- Twitter
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
DLP NewsTV – धौलपुर की आवाज!


Leave a Reply