DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

तकनीकी विकास तंत्र जैसे चैटजीपीटी एवं गूगलबार्ड के कारण दुनियां कहीं किसी खतरनाक मोड पर तो नहीं ?- डॉ डीपी शर्मा

धौलपुर। प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रबंधन में हालिया प्रगति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीआरएटीएसएम 2023), मुंबई शहर में आयोजित हुआ। इसका एक मुख्य उद्देश्य तकनीकी बाधाओं को हल करने के चरणों में सतत विकास को बढ़ावा देना था। कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में कीनोट स्पीकर के रुप में बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट, वैज्ञानिक एवं स्वच्छता मिशन के प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत नेशनल एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि दुनिया अब तकनीकी विकास के एक ऐसे मोड़ पर आ खड़ी हुई है जहां से हमें इसके मानव उपयोगी बनाने के पहलुओं पर पुनर्विचार कर इसके दुष्प्रभावों को नियंत्रित करने के मिशन पर काम करना होगा। उन्होंने अभी हाल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा नवीन तकनीकी सॉफ्टवेयर के विकास जैसे ओपन एआई चैटजीपीटी एवं गूगलबार्ड के दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि हमने स्वयं को रिइन्वेंट नहीं किया और तकनीक का अंधानुकरण किया तो यह तकनीक आने वाली जनरेशन को नकारा और आलसी भी बना सकती है। हम तकनीकी विकास की दुनियां में पीछे नहीं जा सकते मगर जो तकनीकी विकास हो रहा है उसको 360 डिग्री के एंगल पर विश्लेषण कर उसके लाभ और हानि पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमें सिर्फ 180 डिग्री भविष्य पर ध्यान ना दे कर 180 डिग्री इतिहास पर भी गौर करना होगा ताकि तकनीक को अभिशाप के बजाय वरदान बनाया जा सके। इस कॉन्फ्रेंस में उज़्बेकिस्तान, फिलीपींस एवं यूनाइटेड स्टेट्स के अलावा अन्य कई देशों के वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च का प्रेजेंटेशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *