DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले भर में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जिले भर में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जिले भर में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

धौलपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने की ।योगाचार्य माधव चेतन महाराज के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास कराते हुए योगाचार्य माधव ने कहा योग वसुधैव कुटुंबकम् की भावना का मूल आधार है। दुनिया भारत के योग को अब एक उत्‍सव के रूप में मना रही है.ज़िला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि मानव शरीर और मन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग एक उत्तम साधन है। हमारे व्यस्त दैनिक जीवन के लिए योग रामबाण औषधि है।ज़िला संयोजक विजय त्यागी ने कहा कि योग पूरी दुनिया को सुख शांति और भाईचारे से जीने की कला सिखाता है, योग हमारी सनातन संस्कृति का आधार है। आज पूरा विश्व इसे अपना रहा है। प.हरी निवास शर्मा ने कहा कि संतुलित जीवन यापन के लिए योग आवश्यक है। इस दौरान विशंभर दयाल शर्मा, कैलाश सोनी, राजीव रस्तोगी, विनय परमार, मुकेश सक्सेना,बृज मोहन शर्मा, नंदकिशोर शुक्ला, हेम सिंह बघेल,रामप्रसाद, अनिल धारिया शामिल हुए।

मनियां । राजकीय महात्मा गांधी विधालय मांगरोल में 21 जून को योग दिवस के नवें संस्करण का आयोजन गांव मांगरोल मे आयोजित किया गया।इस दौरान आर्युवैदिक विभाग के वैद्य राजवीर शर्मा के द्वारा योग अभ्यास कराया गया।उन्होंने योग के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया योग हमे निरोगी बनाता है,और अपने सनातन संस्कृति से जोड़े रखता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कर्मचारी,एवं विधालय स्टाफ , सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों एवम ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

बाडी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाड़ी विधानसभा बूथ संख्या 212 पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया ।कमल मित्र सह संयोजक बंदना शिवहरे ने कहा कि आमजन को दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए, प्रतिदिन योग करने वाला व्यक्ति अधिकांशतः निरोगी एवं स्फूर्तिबान रहता है और शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हिंदुस्तान की योग पद्धति को पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व योग दिवस मना कर संपूर्ण विश्व को निरोगी बनाने की पहल की है, हमें तन मन स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग आवश्यक रूप से करना चाहिएl इस अवसर पर शिप्रा गर्ग, सीमा सोनी, रोशनी शिवहरे, पूनम शिवहरे, मोहिनी गर्ग, विजयलक्ष्मी , ललिता यादव, बीना, राजेश्वरी गर्ग, यतिगर्ग, उन्नति गर्ग, सोना कुशवाह, अनुष्का कुशवाह, रोहिणी यादव, उपस्थित रही l

सरमथुरा। योग दिवस के उपलक्ष्य में मंजरी फाउंडेशन और सहेली सरमथुरा के सहयोग महिलाओं और पुरुषो के लिए रहरई ग्राम पंचायत में योग का आयोजन किया गया | इस मौके पर सरपंच किशन सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि योग करने से आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। रोजाना योग करना आपको कई बीारियों से भी लड़ने में मदद करता है। भारत में योग का अपना एक इतिहास, महत्व और कारण है। ग्राम विकास अधिकारी शंभू मीणा नें कहा कि योग दिवस का महत्व लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को बढ़ावा देना है। आज के जमाने में वृद्ध ही नहीं युवा भी कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। इसके चलते लोगों को स्वस्थ रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है। यही नहीं इससे लोगों का मानसिक और शारीरिक कल्याण भी संभव है। सहेली समिति प्रबंधक पंकज राणा नें कहा कि योग का हमारे जीवन बहुत महत्व है, इससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि योग मन और आत्मा के मिलन का जरिया है, जो वास्तविक सुख प्रदान करता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *