धौलपुर । राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर के मीटिंग हाल में सार्ड संस्था के माध्यम से एम -राइट प्रोजेक्ट के तहत अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के व्याख्याता डॉ.लक्ष्मी गुप्ता ,ज़िला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर, बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ,डिस्ट्रिक्ट मोबिलिजेसन कोऑर्डिनेटर संतोष कश्यप ,कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष शिवानी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को वंडर वीमेन के नाम से ब्रिंगिंग द चेंज शीर्षक से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रही डॉ. लक्ष्मी गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय मे महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रही है।साथ ही विश्व शांति में महिलाओं का एक विशेष योगदान रहा है। मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव कुमार ने कहा कि आज के समय मे महिलाएं फाइटर प्लेन उड़ा रही है और अन्तराष्ट्रीय कंपनियों में मुख्य कार्यकारी के पद पर कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि गिरीश गुर्जर ने कहा कि नारी एक समाज एक राष्ट्र के निर्माता है। सार्ड संस्था कोऑर्डिनेटर ने बताया कि संस्था द्वारा धौलपुर जिले में एम -राइट कार्यक्रम को सफल बनाने में जितना सहयोग पुरुषों का रहा है उससे कहीं ज्यादा महिलाओं का रहा है।इस अवसर पर सार्ड संस्था द्वारा कोविड टीकाकरण में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एएनएम रेखा राजपूत , उमा राजपूत, लक्ष्मीदेवी सीएमसी, वर्षा भदौरिया आशा पूनम श्रीवास्तव एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा शिवानी शर्मा, श्रेया और हयात को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन सार्ड संस्था के मुकेश कौशिक एवं महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ. मिथिलेश द्वारा किया गया । जिला स्तरीय कार्यक्रम में सार्ड संस्था के सभी कर्मी, महाविघालय के सभी छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में सार्ड संस्था के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं संभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply