जिले में हुआ सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का आगाज
0 से 5 वर्ष तक , गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
धौलपुर।जिले भर में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का आगाज सोमवार को किया गया। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागरपाडा से अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बच्चे को पोलियो वैक्सीन पिला और अभियान को शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले भर में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का प्रथम चरण शुरू हो गया है जोकि 12 अगस्त तक संचालित होगा।भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण से वंचित एवं छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर तक, तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत ऐसे क्षेत्रा, गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्रा की उन जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा जहां पर टीकाकर्मी की नियमित टीकाकरण हेतु पहुंच नहीं है। ऐसे वंचित क्षेत्र जैसे स्लम एरिया, ईट भट्टे, घुमंतू एरिया एवं अन्य उच्च जोखिम क्षेत्रों एवं गांव, ढाणियों एवम शहरी क्षेत्रा में बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 821 टीकाकरण सत्रा लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के 6 हजार 394 बच्चों तथा 1 हजार 5 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. यथार्थ गुप्ता ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक शशांक वशिष्ठ, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply