इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन ने डॉ डीपी शर्मा को बनाया इंटरनेशनल एम्बेसडर
धौलपुर।अभी हाल में इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन (IFERP) ने प्रख्यात डिजिटल डिप्लोमेसी एक्सपर्ट एवं वैज्ञानिक डॉ डीपी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय एम्बेसडर मनोनीत किया है। इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन एक ऐसा अंतररार्ष्ट्रीय संस्थान है जो इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान गतिविधियों के वित्तपोषण, नवीनतम शोध अंतर्दृष्टि के प्रचार, उद्योग के रुझानों को आगे बढ़ाने और अन्य संबंधित कार्यक्रमों को कॉन्फरेंस एवं प्रकाशन के माध्यम से सहायता करता है । इस संस्थान का प्रमुख लक्ष्य दुनिया भर में एक एकीकृत वैज्ञानिक समुदाय को बढ़ावा देने के माध्यम से नवाचार, सहयोग और ज्ञान-साझाकरण की इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाना है। अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्किंग और संयुक्त उद्यम से लेकर शिक्षण, अनुसंधान सहायता, एवं प्रकाशन इसके प्रमुख उद्देश्य हैं ।
डॉ शर्मा को उनके अंतर्राष्ट्रीय अनुभव, डिजिटल डिप्लोमेसी के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उनके अतिविशिष्ट योगदान, शिक्षा एवं वैज्ञानिक शोध में उनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ।IFERP ने पूरे एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप में मजबूत वैज्ञानिक, शैक्षणिक और उद्योग नेटवर्क स्थापित किए हैं। IFERP की मौजूदगी वाले कुछ देशों में इराक, मालदीव, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, इंडोनेशिया, ताइवान, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, जापान, श्रीलंका, नेपाल, घाना और अफ्रीका शामिल हैं।
ज्ञात रहे कि डॉ शर्मा एक शारीरिक रूप से एक दिव्यांग व्यक्ति हैं मगर उनके हौसले, संघर्ष और उपलब्धियां जैसे आईबीएम यूएसए द्वारा 2009 में टीजीएमसी के अकादमिक एम्बेसडर, 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता मिशन का राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर, एवं सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानी लेजेंड की सूची में भी शामिल किया जा चुका है l

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply