पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण
धौलपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण स्थल महाराणा स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्रशिक्षण स्थल पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था एवं साइनेज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा हेतु पूछताछ काउंटर, उपस्थित काउंटर पहचान पत्र काउंटर, डाक मत पत्र काउंटर अलग-अलग बनाये जावें एवं उन पर समुचित साइनेज एवं अटेंडेंट की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशिक्षण स्थल के बाहर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाराणा स्कूल परिसर में संबंधित अधिकारियों एवं वैंडर्स के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों हेतु भोजन एवं पेयजल का उचित प्रबंध किया जाये एवं उन्हें मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी ने प्रशिक्षण स्थल पर टॉयलेट्स की बारंबार सफाई एवं मेडिकल टीम का प्रबंध इत्यादि निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कहा। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव, उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply