DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले में 24 अप्रैल से लगेंगे मंहगाई राहत कैंप

Inflation relief camps will be started in the district from April 24

जिले में 24 अप्रैल से लगेंगे मंहगाई राहत कैंप

धौलपुर ।राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर शहरी वार्डों और गांवों में 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत शिविर लगाये जायेगें। इसके साथ साथ प्रशासन गांवों,शहरों के संग अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। इनमें आमजन और वंचित वर्ग को जनकल्याणकारी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ तथा नगरीय विकास, एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ आयोजित किये जायेगा। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। जिले में 40 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप राजकीय अस्पतालों, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन,जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पंचायत समिति,नगर पालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये जायेगें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रा में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप लगेगा। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगर पालिका स्तर पर एक एवं नगर परिषद स्तर पर 2 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे।जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी वहीं पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये पंजीयन किया जायेगा। शिविरों में जनाधार कार्ड में सम्मिलित किसी भी परिवार का वयस्क सदस्य पात्रता अनुसार पंजीकरण भी करा सकते है। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार महंगाई राहत कैंपों एवं 2 दिवसीय शिविरों के आयोजन के लिये कार्ययोजना बनाकर समय पर कार्य करवाना सुनिश्चित करे। महंगाई राहत कैंपों एवं 2 दिवसीय शिविरों के आयोजन से इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा वहीं पात्रा लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करवानें से आमजन में चेतना आयेगी। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सहित समस्त उपखंड अधिकारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *