इंन्दिरा गांधी स्मार्ट योजना 10 अगस्त से प्रारम्भ
धौलपुर।इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में फोन लेने हेतु लाभार्थी को इन बातों का ख्याल रखना होगा कि दस अगस्त से शुरु होने वाली इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जाना है। शिविरों में लाभार्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। प्रथम चरण में पात्र सभी लाभार्थीयों को शिविर से पूर्व के माध्यम से सूचित किया जायेगा तथा निमंत्राण भेजा जायेगा, शिविर में लाभार्थी उसी दिन पहुँचे जिस दिन का निमंत्राण अथवा सूचना उन्हें प्राप्त हो।
शिविर में आने से पूर्व लाभार्थीयों को कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए ताकि शिविर के दौरान समस्या नहीं हो, जनआधार में सही आधार व मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए, जो मोबाइल नंबर जनआधार से जुड़ा हुआ है वो सक्रिय होना चाहिए। जो मोबाइल नंबर जनआधार से जुड़ा हुआ है उस नंबर पर लाभार्थी को प्ले स्टोर से जन आधार ई-वॉलेट एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है, जन आधार ई-वॉलेट एप्लीकेशन इंस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि आपको वही आधार व मोबाइल नंबर डालना है जो जनआधार में जुड़ा हुआ है, यदि जनआधार में आधार या मोबाइल नंबर में कोई त्रुटि है तो लाभार्थी से अपेक्षित है कि वो शिविर से पूर्व अपने निकटवर्ती ई-मित्रा पर जाकर इसे सही करवायें, तथा उसके बाद ही प्ले स्टोर से जन आधार ई-वॉलेट एप्लीकेशन इंस्टॉल करें, शिविर के दौरान लाभार्थी को निम्न दस्तावेज लेकर आने है, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट फोटो, जनआधार में अपडेटेड मोबाइल चालू हालत में, पेन कार्ड, 18 वर्ष से कम लाभार्थी को अपने परिवार के मुखिया के साथ आना है तथा पासपोर्ट फोटो, पेन कार्ड यदि हो व आधार परिवार के मुखिया का लाना है।योजना के प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालयों में 9 वीं से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं यथा महविद्यालय/आईटीआई/पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्राओं तथा विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रहीं महिलाओं मनरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाली परिवार की महिला मुखिया का चयन किया गया है। इन महिलाओं को स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु 10 अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जाना है।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply