आशान्वित जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियो ने केपीआई इंडिकेटर पर विभागो से की चर्चा
नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास की प्रगति को लेकर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले एक दिवसीय दौरे पर आए भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अमित गैट, सुरभि गोयल, पूजा झा एवं भविष्य देसाई ने भी भाग लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागों से संबंधित केपीआई इंडिकेटर्स के बारे में जानकारी देते हुए सभी विभागों से सम्बन्धित कार्यक्रमों में अब तक अर्जित प्रगति के बारे में बिन्दुवार अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सभी चिकित्सा अधिकारी एवं एएनएम की बैठक लेकर नीति आयोग के केपीआई इन्डीकेटर्स जिनमें गर्भवती महिलाओं का 12 सप्ताह पूर्व एएनसी पंजीकरण, चार एएनसी, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करना, बच्चों का पूर्ण नियमित टीकाकरण सम्बंधी बिन्दुओं पर गम्भीरता से ध्यान देते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिले को स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा और कृषि, कौशल विकास के क्षेत्रांे में अधिक विकसित करने के लिए आकांक्षात्मक परिवर्तन लाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले को नीति आयोग द्वारा प्राप्त 15 करोड़ की प्रोत्साहन राशि में से 10 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत राशि का उपयोग कर लिया गया है। उन्होंने इसके इष्टतम उपयोग हेतु निर्देश दिए ताकि शेष पांच करोड़ की रािश भी जिले को स्वीकृत की जा सके।कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित इन्डीकेटर्स पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाते हुए जिले को मुख्यधारा में लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लोगों तक पहुचाने के लिए जिले के लोगों को लाभान्वित करने के लिए योजनाओं की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना है। गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव करवाने हेतु प्रोत्साहित करने तथा कम वजन वाले कुपोषित बच्चों को महिला बाल विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उचित पोषण उपलब्ध करवाने हेतु उचित प्रयास किए जाएं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयन्ती लाल मीणा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी भूपेश गर्ग, एडीपीसी मुकेश गर्ग, मुख्य आयोजना अधिकारी मनोज सिंघल,अग्रणी बैंक अधिकारी अशोक यादव सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आशान्वित जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियो ने केपीआई इंडिकेटर पर विभागो से की चर्चा
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply