भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पंकज कुमार सिंघल, निदेशक विदेश मंत्रालय की अध्यक्षता में , आशान्वित जिला कार्यक्रम संबंधी बैठक
जिला ईंट से ईंट जोड़कर विकास की बुनियाद बना रहा है-आईएफएस पंकज सिंघल
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पंकज कुमार सिंघल निदेशक विदेश मंत्रालय की अध्यक्षता में आशान्वित जिला कार्यक्रम संबंधी बैठक जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जिला कलक्टर अनिल अग्रवाल द्वारा आईएफएस सिंघल को जिले की मूलभूत जानकारी यथा प्रशासनिक खण्ड, जनांकिकी इत्यादि की जानकारी देने से हुई। मुख्य आयोजना अधिकारी मनोज सिंघल ने आशान्वित जिला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा जिले द्वारा की गई समग्र प्रगति एवं विभिन्न सूचकांकों पर जिले के प्रदर्शन का एक विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। आईएफएस सिंघल ने जिला कलक्टर के नेतृत्व में नीति आयोग के मानकों पर की गई प्रगति की सराहना की एवं कहा कि जिले के सभी हितधारक विभागों ने कदम से कदम मिलाकर जिले को प्रगति की राह दिखाई है, यह कुछ ऐसा ही है कि जिला ईंट से ईंट जोड़कर विकास की बुनियाद बना रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिले की शैक्षणिक अवसंरचना एवं सुशिक्षित बचपन कार्यक्रम की जानकारी दी। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंती लाल मीना ने जिले में चिकित्सा अवसंरचना एवं जिले में चिकित्सा अवसंरचना को विकसित करने हेतु सीएसआर के जरिए किये गये प्रयासों के बारे में बताया। अग्रणी बैंक प्रबंधक मंगेश कुमार ने जिले में बैंकिंग अवसंरचना की जानकारी दी। उपनिदेशक आईसीडीएस ने बैठक में जिले में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं उड़ान योजना की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने जिले के नवाचार सुपोषित बचपन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। आईएफएस सिंघल ने इस नवाचार की विशेष सराहना की। जिला कलक्टर ने उन्हें बताया कि सुपोषित बचपन कार्यक्रम को सुशिक्षित एवं सुरक्षित बचपन कार्यक्रम तक विस्तृत किया गया है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव ने जिले में जेजेएम के कार्यों से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग हरिकृष्ण अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में की गई विशेष प्रगति एवं कालीतीर परियोजना का परिचय दिया। इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply