तीन दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
धौलपुर। न्यू एरा पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय इन्टरहाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को विद्यालय परिसर के खेल मैदान में जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीना ने कहा कि सड़क पर घायल को तत्काल चिकित्सालय पहुंचा कर हमें एक अच्छे मददगार गुड सेमेरिटन का परिचय देना चाहिए।उन्होंने कहा कि आप अपने आस-पास के लोगों को राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के बारे में जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों का उसमें पंजीयन कराएं।इस अवसर पर उन्होंने दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जीवन के लिए जरूरी है और प्रत्येक विद्यार्थी को पूरे मनोयोग के साथ अपने पसंदीदा खेल में भागीदारी निभानी चाहिए। परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में सुरक्षा के लिए हेलमेट की आवश्यकता होती है । उसी प्रकार दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था प्रधान अभिनव वैरी ने दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार-जीत को परे रखते हुए खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें और जीत हमेशा अच्छे खेल की होती है। इससे पूर्व विद्यालय निर्देशिका दीपाली वैरी ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी और मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई तथा खेल भावना के साथ खेलने की नसीहत दी गई।उद्घाटन मैच अर्थ हाउस एवं मर्करी हाउस के बीच खेला गया। इसमे मर्करी हाउस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अर्थ हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट पर 58 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मर्करी हाउस की टीम 8 ओवर में 52 रन ही बना सकी।और अर्थ हाउस ने 6 रन से मैच जीत लिया। बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के लिए वैभव तिवारी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया । मुकाबले में एंपायर असलम खान, कॉमटेटर पंकज श्रीवास्तव व नवनीत गर्ग एवं स्कोरर अभिषेक गर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply