स्वीप अंतर्गत मनरेगा मेट का किया आमुखीकरण
धौलपुर।जिलेभर में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नव मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए मनरेगा मेट के जारूकता कार्यक्रम के दूसरे दिवस पंचायत समिति धौलपुर और राजाखेड़ा में आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस सम्बंध स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि सभी पंचायत समिति में मनरेगा मेट को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सहायता हेतु बनाई विभिन्न एप जैसे वोटर हेल्पलाइन, सक्षम,सी विजिल इत्यादि के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि न केवल मनरेगा श्रमिकों बल्कि आमजन को भी मताधिकार का महत्व से परिचित कराया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित जिला स्वीप कोर्डिनेटर उपनिदेशक महिला बाल विकास भूपेश गर्ग ने विभिन्न एप की उपयोगिता और मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए आगामी चुनाव में मताधिकार का प्रयोग की अपील की। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष वर्मा ने वीएचए के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने,सक्षम एप्प,सीवीजिल एप्प एवं निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारियां दी व समस्याओं का हल करने की भी जानकारी दी। जिले के सभी मेट को टेलीग्राम से जोड़ने के बारे में अवगत कराया ताकि समय समय पर मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा,राज्य सन्दर्भ व्यक्ति प्रमोद शर्मा,जिला निर्वाचन स्वीप प्रकोष्ठ के व्याख्याता भगवान सिंह मीना,अंकुर शर्मा सहित मनरेगा मेट मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply