DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बाड़ी में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर का शुभारम्भ

बाड़ी में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर का शुभारम्भ

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना बनेगी महिला सशक्तिकरण का माध्यम -विधायक मलिंगा

बाडी।इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना आईटी क्षेत्र में क्रान्ति के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्यम बनेगी। योजना के माध्यम से घर-घर में महिलाओं के हाथ में मोबाइल होगा। शनिवार को पंचायत समिति बाड़ी में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर का फीता काट शुभारम्भ कर मौजूद लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए यह बात विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कही । उन्होंने लाभार्थी महिलाओं-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत चिरंजीवी परिवारों की राज्य में 1.35 करोड़ महिलाओं को 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिये जाएंगे। प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं एवं छात्राओं को स्मार्टफोन दिये जाने की शुरुआत हुई है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्मार्टफोन के लिए 6800 रुपये लाभार्थियों को डीबीटी किये जा रहे हैं।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिविरों में महिलाओं को बिना किसी परेशानी के स्मार्टफोन उपलब्ध करवाये जाएंगे। साथ ही, कैम्प में उन्हें मोबाइल चलाने की जानकारी भी मिलेगी। मोबाइल के अनेक तरह के उपयोग हैं, जिनसे जीवन सुगम होता है। स्मार्टफोन के माध्यम से महिलाओं की कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच एवं जुड़ाव सुनिश्चित हो सकेंगे। वे स्वयं लाभान्वित होने के साथ-साथ और महिलाओं को जागरूक कर सकेंगी। अब स्मार्ट फोन के माध्यम से सम्पर्क पोर्टल जैसे इलेक्ट्रानिक माध्यमों से उनकी प्रशासन तक सीधी पहुँच होगी, वे बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य सेवाओं संबंधी कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगी। इस अवसर पर विधायक मलिंगा एवं जिला कलक्टर ने शिविर का अवलोकन किया। मलिंगा ने पंजीकरण एवं स्मार्टफोन वितरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़ी रामजीत सिंह को शिविर को स्फूर्त एवं सुगम रूप से जारी रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जोन वाइज शिविर का अवलोकन कर कार्मिकों एवं टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को आवश्यक निर्देश दिये। विधायक एवं जिला कलक्टर ने स्मार्ट फोन योजना की लाभार्थी ग्राम मत्सूरा निवासी अंकिता से बात की। अंकिता ने कहा कि वे स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन क्लास कर सकेंगी। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी और उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ मिल पाएगा। पहले उन्हें परिवार के पुरुष सदस्यों के फोन पर आवश्यक कार्य हेतु निर्भर रहना पड़ता था, स्मार्टफोन मिलने से उन्हें भी समान रूप से आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध होंगे।

महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

इस दौरान जिला कलक्टर ने पंचायत समिति परिसर में चल रहे महंगाई राहत कैंप का भी अवलोकन किया। उन्होंने कैंप में उपस्थित कार्मिक से प्रतिदिन होने वाले पंजीकरण की संख्या की जानकारी ली एवं स्मार्ट फोन योजना का लाभ लेने आने वाले पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों को प्रेरित कर पंजीकरण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गिरधर सिंह, चेयरपर्सन नगरपालिका बाड़ी कमलेश, सीओ महेंद्र कुमार अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *