पंच दिवसीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रमो का शुभारंभ
धौलपुर।बालिकाओं के अधिकारों के प्रचार प्रसार एवं लिंग आधारित भेदभाव के उन्मूलन हेतु प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा इस वर्ष पांच दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है, जिस सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कार्ययोजना जारी की है। सप्ताह का प्रारम्भ शुक्रवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के अधिकारों और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के संबंध में विभाग के सहायक निदेशक विश्व देव पांडेय द्वारा बालिकाओं से संवाद किया गया। जेंडर स्पेशलिस्ट कनुप्रिया कौशिक द्वारा बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई और प्राचार्य ममता वर्मा द्वारा महाविद्यालय के नवाचारों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया। इसी कड़ी में 20 जनवरी को ग्राम पंचायतों में महिला सभाएं, 22 जनवरी को विद्यालयों में ड्राइंग, पोस्टर, नारा लेखन, वाल पेंटिंग एवं खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जावेंगी। 23 जनवरी को बाल विवाह रोकथाम और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय मे धार्मिक और सामुदायिक नेताओ के साथ बैठक तथा 24 जनवरी को नगर परिषद सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, सामुदायिक गतिशीलता और समाज कल्याण में उल्लेखनीय योगदान वाले 18 वर्ष से छोटी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं चैंपियन्स को भी सम्मानित किया जावेगा, ऐसी बालिकाओं को संबंधित उपखण्डाधिकारी के माध्यम से 23 जनवरी तक अपने नाम का प्रस्ताव भिजवाना होगा। इस अवसर पर बेटी वृक्ष के नाम से पौधरोपण भी किया जावेगा।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply