DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

कार्मिक विभाग के आईजी ने किया धौलपुर का दौरा

कार्मिक विभाग के आईजी ने किया धौलपुर का दौरा

कार्मिक विभाग के आईजी ने किया धौलपुर का दौरा

धौलपुर। पुलिस का बार्षिक निरीक्षण करने के लिए कार्मिक विभाग के आईजी नवज्योति गोगोई अपने एकदिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। जहां पुलिस लाइन में एसपी मनोज कुमार ने उनकी अगवानी की। उसके बाद आईजी गोगोई ने पुलिस जवानों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
आईजी ने पुलिस लाइन में मौजूद वाहनों को लेकर पुलिस के अधिकारियों से जानकारी ली और उनके रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस जवानों की ओर से वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों को पुलिस की ओर से तत्परता दिखाते हुए कैसे पकड़ा जाता है, इसको लेकर एक डेमो दिया गया। आईजी गोगोई ने बताया कि धौलपुर पुलिस बीते 1 साल से लगातार अच्छा कार्य कर रही है। फिर चाहे बात इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान की हो या किसी अनसुलझे मामले को सुलझाने की हो। जिसे सुलझाने में जिला पुलिस बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर आईजी गोगोई ने कहा कि जिला पुलिस के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की जाएगी और जो भी अत्याधुनिक संसाधनों की पुलिस अधिकारियों द्वारा मांग की जाएगी। उन्हें लेकर पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा। जिससे जिला पुलिस को हाईटेक संसाधन भी उपलब्ध हो सकें। इसके बाद पुलिस लाइन में मौजूद सभागार में पुलिस के जवानों से आईजी ने वन टू वन संवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *