12वीं बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर किया सम्मान
बाडी।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की स्थानीय शाखा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व हवलदार जगन्नाथ सिंह ने की और विशिष्ट अतिथि पूर्व हवलदार प्रेम सिंह परमार के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पित किया गया। पूर्व सैनिको की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व हवलदार मुन्ना सिंह की पुत्री गीतांजलि परमार द्वारा 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाकर नाम रोशन किया। इसके साथ पूर्व सैनिकों ने सम्मान साफा और माला पहना कर भेंट स्वरूप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सभी ने संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया और संगठन द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया की वे एक दूसरे की परेशानी को आपसी मेल और संयोग से समाप्त करायेंगे। बैठक के दौरान पूर्व सैनिक शाखा बाड़ी के अध्यक्ष कैप्टन बनवारी सिंह परमार के द्वारा शिक्षा और संस्कार पर जोर दिया। साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सभी को सलाह दी। अपने बच्चों को भी नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान सूबेदार श्याम किशोर सिंह परमार, महेंद्र सिंह,कमल सिंह, रणवीर सिंह, देशराज सिंह,जगन्नाथ सिंह, प्रेम सिंह,अशोक कुमार शर्मा, संतोष सिंह परमार, सुल्तान खान, बैजनाथ परमार, कमल सिंह परमार, मुन्ना सिंह परमार, दारा सिंह पचोरी,ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply