सोच बदलो-गांव बदलो अभियान की महामहिम राज्यपाल ने की सराहना
धौलपुर जिले से शुरू होकर राजस्थान के पूर्वी ज़िलों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के बहुआयामी विकास की पहल सोच बदलो-गांव बदलो अभियान की महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सराहना की। जयपुर स्थित राजभवन में इस अभियान के प्रणेता डॉ सत्यपाल सिंह मीना एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाक़ात कर ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे जनहित के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर सोच बदलो-गांव बदलो टीम के कार्यकर्ताओं ने टीम की उत्थान पत्रिका के वार्षिकांक की प्रति तथा उत्थान सामान्य ज्ञान पुस्तक भेंट की। उत्थान पत्रिका में टीम द्वारा वर्ष पर्यन्त आयोजित की जाने वाली गतिविधियों तथा जनहित की योजनाओं को संकलित किया जाता है। सोच बदलो-गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता “पे बैक टू सोसाइटी” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अभियान का मुख्य ध्येय ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराकर ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक उन्नयन करना, सामाजिक जनचेतना, रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करना, युवाओं में जीवन कौशलों का विकास तथा कैरियर काउंसलिंग करना, महिला सशक्तीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन करना है। इस अवसर मौजूद एसबीजीबीटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम के द्वारा ग्रामीण भारत को समृद्ध बनाने की दिशा में किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की महामहिम राज्यपाल ने तारीफ़ की। इस अवसर पर उत्थान पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य रामनरेश मीना एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply