हज यात्रियों का किया टीकाकरण
धौलपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की अनुपालना में जिले से हज यात्रा में जाने वाले चयनित यात्रियों का टीकाकरण शहर के एस के गार्डन में किया गया। टीकाकरण कैंप का जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने अवलोकन कर हज यात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया की कैंप में कुल 41 यात्रियों का टीकाकरण किया गया। सभी यात्रियों को क्यूएमएमवी वैक्सीन लगाई गई। 65 वर्ष से अधिक आयु के 11 यात्रियों को सीजनल इन्फ्लूएंजा वैक्सीन (एस आई वी) वैक्सीन से टीकाकृत किया गया। यात्रियों को पोलियो की दवा भी पिलाई गई। कैंप के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ, पी एच एम मोइन खान, रुबीना खान उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply