DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद ने मनाया होली मिलन समारोह

धौलपुर।गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद धौलपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष मनोज पोसवाल ने तथा सचिव रामेश्वर गुर्जर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी कर्मचारियों का अतिथियों से परिचय कराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंसराज गुर्जर प्रदेश महामंत्री जिकेप तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जल्लाराम गुर्जर एवं भरतपुर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोई रहे बही कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप सिंह गुर्जर ,
मुकेश गुर्जर तथा रोहिताश गुर्जर ने की। मुख्य अतिथि हंसराज गुर्जर ने जीकेप की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिकेप राजस्थान का एकमात्र संगठन है जिसका उद्देश्य सौ प्रतिशत बच्चों के कैरियर एवं प्रतिभाशाली गरीब जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए बनाया गया है, आप सभी कर्मचारियों को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए यदि आप एक रुपए भी रोज दान करोगे तो छात्रों के लिए पैसों की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी।डॉ. जल्लाराम गुर्जर ने कहा की हम सभी कर्मचारियों को एक परिवार की तरह जुड़ कर काम करना है इसके लिए हर तीन महीने बाद बैठक बुलाकर योजना बनानी चाहिए तथा पुरुसोत्तम डोई ने कहा की संगठन को चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है अतः आप सभी को मिलकर फंड जुटाकर सामाजिक एवं शैक्षिक सरोकारों में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।एक्सईन रूप सिंह गुर्जर एवं रोहिताश मैनेजर ने कहा की जिले में इतने कर्मचारी हैं यदि सकारात्मक सोच के साथ मिलकर काम करेंगे तो छात्रावास क्या किसी भी समस्या को जल्द पूरा किया जा सकता है, इसके लिए हम सभी कर्मचारियों को मिलकर प्रस्ताव लेकर कार्य करना होगा.कार्यक्रम में गंगाराम गुर्जर,जगदीश गुर्जर, अतर सिंह, सीताराम गुर्जर ,हरि सिंह गुर्जर, सत्यवीर पोसवाल,
निहाल सिंह ,महेंद्र सिंह गुर्जर के भी अपने विचार रखें।कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष मनोज पोसवाल ने कार्यक्रम में आए सभी कर्मचारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया,इसके बाद सभी कर्मचारियों ने गुलाल से होली खेल कर कार्यक्रम का समापन किया ,कार्यक्रम का संचालन दाताराम गुर्जर ने किया।
इस अवसर पर मान सिंह चंदेला, जसवंत गुर्जर,रामकेश एएसआई,घनश्याम ,अमृत सिंह फौजी,पप्पू राम गुर्जर ,निरंजन सिंह ,राजाराम वेध, खेमराज कंसाना, रवि गुर्जर,परमाल सिंह ,गजराज सिंह, राज गुर्जर रेलवे ,जितेंद्र सिंह, रामसेवक, रामकिशन , लवकुश लांगरी, जंडेल सिंह ,महादेव सिंह , ओमपाल, रामकुमार ,राजकुमार चंदेला, हरिंदर चंदेला, फतेह सिंह, लोकेश पोसवाल, सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *