विशेष योग्यजन सियारानी का सहारा बनी सरकार,9 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले एक साथ, स्कूटी दिलाये जाने के भी निर्देश
धौलपुर।राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।गुरुवार को सैंपऊ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत टहरी पर आयोजित महंगाई राहत कैम्प में ग्राम राजपुर निवासी दिव्यांग सियारानी को 9 योजनाओं के तहत पंजीयन करवा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रूपए मासिक पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और खाद्य तेल 1 लीटर दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्राी कामधेनु बीमा योजना के तहत दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये कस बीमा, 2000 यूनिट निशुल्क कृषि बिजली का लाभ भी मिलेगा।इन 9 योजनाओं का लाभ पाकर उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया। जिला कलक्टर ने उन्हें आवागमन की सुविधा हेतु निशुल्क स्कूटी दिलाये जाने के भी निर्देश दिये गए जिसे सुनकर सियारानी गदगद हो गईं ।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply