गोपालन समिति एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित
धौलपुर।जिला गोपालन समिति एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने जिले में चल रही गौशालाओं के संयुक्त भौतिक सत्यापन के बारे में जानकरी ली तथा भौतिक सत्यापन से शेष रही गौशाालाओं का त्वरित रूप से भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये। बैठक में पात्रा गौशालाओं को गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम के अन्तर्गत सहायता राशि के भुगतान, गौशालाओं व नन्दी शालाओं के प्रस्तावों के अनुमोदन के सम्बंध में चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2023 के द्वितिय चरण नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी, फरवरी एवं मार्च की 150 दिवस की सहायता राशि के संबंध में निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि संयुक्त भौतिक सत्यापन/निरीक्षण के पश्चात कुल 13 गौशालाओं में से पात्रा पायी गई केवल एक श्री परशुराम सेवा संस्था बाड़ी के भुगतान हेतु पात्र पाई गई। उन्होंने सभी गौशालाओं के पास स्थित भूमि के प्रकार एवं रजिस्ट्रेशन की स्थिति की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पशु रोगों की प्रभावी रोकथाम, दवाओं की व्यवस्था, गौशालाओं एवं पशु गृहों की नियमित साफ सफाई के सम्बंध में भी चर्चा की गई। बैठक में जिले में पशु क्रूरता निवारण की शिकायतें, पशुओं के परिवहन से संबंधित दर्ज प्रकरणों व उन पर की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई तथा जिला कलक्टर नें इस उद्देश्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शिक्षा विभाग को सत्र प्रारम्भ होने पर छात्रों को जीव जन्तुओ के कल्याण के प्रति प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। नगर परिषद आयुक्त को पशुओं के रेस्क्यू हेतु हेल्पडेस्क नं. जारी करवाने तथा निराश्रित पशुओं के रेस्क्यू वाहन की व्यवस्था कराने के के निर्देश दिये। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सांखला को संभावित गौ तस्करी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग पीके अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविन्द शर्मा, आयुक्त नगर परिषद किंगपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply