आम जनता से गहलोत सरकार ने किये झूठे वादे:- श्रवण कुमार वर्मा
धौलपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा गहलोत सरकार द्वारा बिजली के बिलों में सरचार्ज, फ्यूल चार्ज और अन्य चार्ज लगाकर राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है। वर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार ने जादूगरी कर बिजली के बिलों मैं सिर्फ आंकड़े बाजी कर जनता को राहत देने का झूठा संदेश दिया जा रहा है। जनता अनावश्यक रूप से राहत शिविरों में लाइन में लगाकर परेशान किया जा रहा है। जिससे भ्रष्टाचार को गति दी जा रही है।पूरे राजस्थान में 18 मई को सभी जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।, वर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार ने 2022- 23 के बजट में 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त देने की घोषणा की थी, परंतु 90 दिन से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी यह घोषणा लागू नहीं हुई है, गहलोत सरकार ने 7 पैसे प्रति यूनिट अडानी कर लगाया है, किसानों को दिन में बिजली देने का वादा राज्य सरकार के द्वारा एक अप्रैल 2022 से लागू होना था परंतु आज तक किसानों को रात में ही बिजली 2 से 3 घंटे दी गई। कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दिए जाने थे जो राज्य सरकार की उदासीनता के कारण किसानों को सोलर पंप नहीं दिए गए आम जनता और किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं यही है गलत सरकार की जादूगरीl
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला, हरेंद्र राव, रितिक वर्मा, बृजमोहन शर्मा, रविंद्र ,बलबीर उपस्थित रहेl

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply