गणपति बप्पा का धूम धाम के साथ किया गया विसर्जन
धौलपुर। आस्था का ज्वार जब भक्तो पर चढ़ जाए तो वो भक्ति में कोई असर नहीं छोड़ते ।वो तन मन धन से भगवान की सेवा में लग जाते हैं । जिले में धूलकोट रोड स्थित श्री विनायक सेवा समिति की ओर से 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद गुरुवार को 251 दीपकों के साथ महाआरती का भब्य आयोजन किया गया।इस दौरान सभी भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जय घोष के साथ चंबल नदी विसजर्न किया ।इससे पहले भक्तों ने गणपति बप्पा की 10 दिन तक सेवा भाव के साथ सेवा की। विसर्जन से पूर्व शोभायात्रा निकाली गई।इसी तरह
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चम्बल गार्डन के सामने बैठे गणपति बप्पा का बड़े ही धूम धाम व हर्ष उल्लास के साथ नाचते गाते हुए जयकारों के साथ चम्बल ले जाकर आरती करके विसर्जन किया गया ।इस मौके पर -हाउसिंग बोर्ड विकास सेवा समिति अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, सारांश अग्रवाल ,योगेश अग्रवाल , सुमन ,अंजली ,सोनी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply