DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले में धूमधाम से मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती

जिले में धूमधाम से मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती

जिले में धूमधाम से मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती

शपथ दिलाकर सद्भावना एवं स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

धौलपुर।(रिपोर्ट -अनुराग बघेल )राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर जिले में सोमवार को स्वच्छता दिवस मनाया गया। स्वच्छता का संदेश देने के लिए सद्भावना दौड़ एवं रैली का आयोजन नगर परिषद धौलपुर परिसर में जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के आलाधिकारी एवं गांधी दर्शन के अनुयायियों ने पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
देश के मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार ने दिलाई एवं संबोधित करते हुए गांधीवादी आदर्शों पर अमल करने एवं अपनाने की बात कही तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव ने स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं सद्भावना का संदेश दिया। महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य यह दिन उनके जीवन और विरासत का सम्मान करने के लिए समर्पित है। सत्य, अहिंसा और सादगी का उनका दर्शन, जिसे अक्सर “सत्याग्रह” कहा जाता है, दुनिया भर में पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है।
मुख्य आकर्षण रही मतदाता जागरूकता अभियान-
मतदाता जागरूकता अभियान एवं वीवीपेट- ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन तथा डोल्फी विद सेल्फी मुख्य आकर्षण रहा। युवा मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। स्वीप प्रकोष्ठ टीम डीडी आइसीडीएस भूपेश गर्ग,प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय,व्याख्याता भगवान सिंह मीना, लेखाधिकारी मांगी लाल आर्य,सीओ स्काउट गजेंद्र त्यागी ने मतदाताओं के बैनर व पम्पलेट्स वितरित कर मतदाता जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूक किया। गांधी दर्शन के दुर्गादत्त शास्त्री,धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य ने भी गांधी जी पर अपने विचार साझा कर गांधीवादी विचारधारा पर अमल करते हुए देश हित में व देश की स्वच्छता में योगदान देने का आवाह्न किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को हुआ था। दोनों महापुरुषों की जन्मजयंती हर्षोल्लास से मनाई। गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद से आयोजित सद्भावना दौड़ में विजेताओं महिला एवं पुरुष वर्ग को ट्रैक सूट भेंटकर सम्मान किया गया। आभार उद्बोधन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल,पीजी कॉलेज प्राचार्य,नगर परिषद ईओ किंगपाल सिंह ,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के विश्वदेव पांडे,खेल अधिकारी वीरी सिंह,एसीईबीओ सविता सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *