DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

भयमुक्त होकर मतदान को लेकर डीसी एवं आईजी की मौजूदगी में निकाला फ्लैग मार्च

भयमुक्त होकर मतदान को लेकर डीसी एवं आईजी की मौजूदगी में निकाला फ्लैग मार्च

भयमुक्त होकर मतदान को लेकर डीसी एवं आईजी की मौजूदगी में निकाला फ्लैग मार्च

धौलपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान का संदेश देने के लिए संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रूपेंदर सिंह की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मय जाब्ते एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ धौलपुर शहर के हरदेव नगर,जगन टॉकीज,लाल बाजार, तोप तिराहा , संतरोड होते हुए आगरा बस स्टेंड सहित विभिन्न स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके बाद बाडी पहुंचकर बाड़ी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकला तथा फ्लैग मार्च निकालकर चुनावी के प्रति प्रशासन की सक्रियता का संदेश दिया। आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शहर होते हुए बसेड़ी रोड़ तक शाम को पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों के मध्य नजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी को लेकर बाडी एवं धौलपुर शहर में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च को लेकर संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक रूपेंदर सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आमजन को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिलाने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव, रिटर्निंग अधिकारी बाडी यशवंत मीणा, सीओ सिटी सुरेश सांखला सहित पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों सहित पुलिस बल के जवान एवं अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।