प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान समारोह।
राजाखेड़ा(कुश राठौर)आज राजाखेड़ा कस्बे के दृष्टि कंपटीशन क्लासेज में बीएसटीसी और पीटीईटी में उत्कृष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया।अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया सभी छात्र छात्राओं का माला और साफा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया।बीएसटीसी में उत्कृष्ठ परिणाम हासिल करने वाले राहुल सिंह,अंशुल कुमार,रश्मि,रामसेवक,यशवीर,
अंजली,प्रवेश,नीरज,नीतू,दीक्षा इसी प्रकार पीटीईटी में निकिता कुमारी, प्रिया पाराशर,तनु जादौन,पायल को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान रामसेवक जादौन ने कहा की हमारे बहुमूल्य जीवन में शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है जिसको हमसे कोई चोरी नहीं सकता है।कार्यक्रम के दौरान पवन जादौन,लवकुश,सतीश शर्मा,शाहिद खान,सतेंद्र,अंकेश शर्मा,रामसेवक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply